ये महिला बनेंगी पाकिस्तान की फर्स्ट लेडी, राष्ट्रपति ने किया ऐलान
फर्स्ट लेडी का नाम सुनते ही राष्ट्रपति की पत्नी ही जहन में आती है.
लेकिन पाकिस्तान में अब ये पद राष्ट्रपति की बेटी को दिया जा रहा है.
आसिफ अली जरदारी ने अपनी बेटी आसिफा भुट्टो जरदारी को बतौर देश की फर्स्ट लेडी के रूप में औपचारिक मान्यता देने का फैसला किया है.
आमतौर पर फर्स्ट लेडी की उपाधि राष्ट्रपति की पत्नी को ही दी जाती है.
पाकिस्तान के राजनीतिक इतिहास में ये पहली बार होगी जब देश के राष्ट्रपति ने
फर्स्ट लेडी के पद के लिए अपनी बेटी के नाम की घोषणा करने का फैसला किया है.
जरदारी के इस फैसले ने उनकी बेटी आसिफा को फर्स्ट लेडी जैसे प्रतिष्ठित पद पर पहुंचा दिया.
इसके साथ ही वो फर्स्ट लेडी बनने वाली किसी राष्ट्रपति की पहली बेटी होंगी.
बताया जा रहा कि आधिकारिक रूप से घोषणा होने के बाद आसिफा भुट्टो जरदारी को फर्स्ट लेडी के अनुरूप प्रोटोकॉल और विशेषाधिकार दिए जाएंगे.