भारत के इस युवा खिलाड़ी ने क्रिकेट की एक ही पारी में बना डालें 498 रन
18 साल के युवा क्रिकेटर द्रोण देसाई ने गुजरात के स्कूल क्रिकेट में एक शानदार पारी खेलते हुए 498 रन बनाए हैं.
इस पारी के साथ, वह 450 से ज्यादा रन बनाने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बन गए हैं.
यह ऐतिहासिक प्रदर्शन सेंट्रल बोर्ड ऑफ क्रिकेट अहमदाबाद द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में हुआ, जो गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत आता है.
द्रोण ने यह शानदार पारी गांधीनगर के शिवाय क्रिकेट मैदान पर चल रहे दीवान बल्लूभाई कप अंडर-19 मल्टी-डे टूर्नामेंट में खेली.
सेंट जेवियर्स स्कूल की ओर से खेलते हुए, द्रोण ने 320 गेंदों का सामना किया और 7 छक्के और 86 चौके लगाए. उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 386 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए.
द्रोण देसाई ने इस पारी के साथ भारत के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में जगह बना ली है जिन्होंने 450 से अधिक रन बनाए हैं.
उनसे पहले प्रणव धनावड़े (नाबाद 1009), पृथ्वी शॉ (546), डॉ. हवेवाला (515), चमनलाल (नाबाद 506) और अरमान जाफर (498) एक पारी में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं.