नॉर्वे ( Norway) नॉर्वे ऐसा देश है जहां कभी सूरज डूबता ही नहीं है. नॉर्वे को Land Of Midnight Sun भी कहा जाता है. यहां मई से लेकर जुलाई के आखिर तक सूरज डूबता ही नहीं है.
आइसलैंड ( Iceland) इन्हीं देशों में से एक हैं आइसलैंड. यह ग्रेट ब्रिटेन के बाद यूरोप का सबसे बड़ा आईलैंड है. यहां जून में कभी सूरज नहीं डूबता है. इस दौरान यहां 24 घंटे उजाला रहता है.