इस ऑपरेशन के जरिए इजराइल ने हमास की कैद से छुड़ाए इतने बंधक
गाजा युद्ध को 8 महिनों से ज्यादा का वक्त हो गया है. बंधकों को छुड़ाने और हमास का खात्मा करने के लिए शुरू हुआ ये युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.
इजराइली सेना ने इस युद्ध में अब तक के सबसे साहसी, जटिल और जोखिम वाले ऑपरेशन को अंजाम दिया है.
इजराइल की सेना ने बताया कि उसने सेंट्रल गाजा में एक सफल ऑपरेशन अंजाम देते हुए 4 बंधकों को छुड़ा लिया है.
इस ऑपरेशन में इजराइल सेना के एक कमांडर और 210 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत की खबर है.
पहले इस ऑपरेशन का नाम “सीड्स ऑफ़ समर” रखा गया था, लेकिन बाद में इस ऑपरेश के दौरान मारे गए मुख्य निरीक्षक अर्नोन ज़मोरा के नाम पर इसे बदलकर “ऑपरेशन अर्नोन” रख दिया गया.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने गुरुवार शाम को इस ऑपरेशन को मंजूरी दे थी.
फिर शनिवनार सुबह सेना की शेन बिट और यमम यूनिट ने बंधकों को कैद करने वाली जगह पर अपना ऑपरेशन शुरू किया.
सुबह 11 बजे सेना को दो मंजिला बिल्डिंग पर रेड करने के आदेश दिए गए जहां बंधकों के होने का इंपुट था.
सेना ने बिल्डिंग पर हमला बड़े ही शांत तरीके से किया, क्योंकि उसको बंधकों की हत्या होने का डर था.