देश में अब तक पिता की सरकार में कौन-कौन बेटा बना है मंत्री? जानें

आंध्र प्रदेश में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है.

नायडू की सरकार में फिल्म एक्टर पवन कल्याण ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. 

नई सरकार में सीएम और डिप्टी सीएम सहित कुल 25 मंत्री शामिल हैं, लेकिन इस सरकार की खास बात मुख्यमंत्री पिता की सरकार में बेटे का मंत्री बनना है.

मंत्री पद की शपथ लेने वालों में नारा लोकेश भी शामिल हैं, जो चंद्रबाबू नायडू के बेटे हैं. उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी, संचार एवं उद्योग मंत्री बनाया गया है. 

आइए जानते हैं देश में ऐसा कब-कब हुआ है, जब मुख्यमंत्री पिता की सरकार में उनका बेटा मंत्री बना. 

सबसे पहले यह जान लेना जरूरी है कि चंद्रबाबू नायडू की सरकार में उनके बेटे नारा लोकेश पहली बार मंत्री नहीं बने हैं. ऐसा पहले हो चुका है.

पिता की सरकार में बेटे के मंत्री बनने का मामला तमिलनाडु में भी हो चुका है. 2006-2011 तक तमिलनाडु में डीएमके नेता एम. करुणानिधि मुख्यमंत्री और उनके बेटे एमके स्टालिन मंत्री बने थे. 

महाराष्ट्र में भी पिता की सरकार में बेटे के मंत्री बनने का मामला हो चुका है. शिवसेना-उद्धव गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे जब महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री थे, तब उनके बेटे आदित्य ठाकरे सरकार में मंत्री थे.

वहीं पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल मुख्यमंत्री और उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल उप मुख्यमंत्री थे.