टाइटैनिक (Titanic) फिल्म में यादगार भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस केट विंस्लेट (Kate Winslet) ने एक बड़ा खुलासा करके सभी को हैरान कर दिया है. 

हॉलीवुड स्टार ने बताया कि अपनी सेक्स ड्राइव को बढ़ाने के लिए, उन्होंने 40 की उम्र के करीब टेस्टोस्टरॉन थेरेपी (testosterone therapy) ली है. जबकि अब वे 48 साल की हो चुकी हैं..

48 वर्षीय केट ने हाल ही एक इंटरव्यू में बताया कि, 'कभी-कभी महिलाओं की सेक्स ड्राइव में वास्तविक गिरावट आती है क्योंकि उनके थायरॉयड और टेस्टोस्टेरोन लेवल के साथ कुछ गड़बड़ हो सकती है.'

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, 'बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं, लेकिन महिलाओं के शरीर में टेस्टोस्टेरोन होता है, और जब यह खत्म हो जाता है तो बिल्कुल अंडे की तरह खत्म होता है.'

केट ने यह बताया कि, 'एक बार जब यह चला जाए, तो आपको इसे बदलना होगा, और यह कुछ ऐसा है जो किया जा सकता है. आप फिर से सेक्स महसूस करेंगे...मुझे पता है.'

हॉलीवुड स्टार ने महिलाओं की बॉडी में आने वाले अनावश्यक बदलाव को लेकर भी चर्चा की. उनके मुताबिक, 'यह आपकी गलती नहीं है, हमारे शरीर में चीजें अजीब तरीके से व्यवहार करती हैं, खासकर जब हम बूढ़े हो जाते हैं.'

केट ने ये भी माना कि उम्र बढ़ने के साथ महिला और ज्यादा से*सी हो जाती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वे अपनी फ्रेंड्स को अक्सर ही कहतीं है कि तुम अद्भुत लग रही हो.

बता दें कि केट विंसलेट को साल 1997 में आई फिल्म 'टाइटैनिक' में रोज के किरदार के लिए आज भी याद किया जाता है. अब एक्ट्रेस फिल्म 'ली' में नजर आने वाली हैं.

क्या है टेस्टोस्टरॉन थेरेपी? हार्वर्ड हेल्थ के मुताबिक, हमारे शरीर में टेस्टोस्टरॉन नाम का एक हार्मोन होता है. जो समय के साथ धीरे-धीरे कम हो सकता है. पुरुषों और महिलाओं में इसके लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं.

जब उम्र के साथ इस हार्मोन का लेवल कम होने लगता है. तब इंजेक्शन या जेल वगैरह की मदद से इसके लेवल को फिर से रिस्टोर करना, टेस्टोस्टरॉन रिप्लेसमेंट थेरपी (TRT) कहलाती है. 

हालांकि इससे जुड़े कई दावे किए जाते हैं. लेकिन लंबे समय तक इसके असर को लेकर अभी कुछ एक्सपर्ट्स संदेह रखते हैं. इससे जुड़े सभी फायदे और खतरे अभी साफ नहीं हैं.

बता दें टेस्टोस्टरॉन थेरेपी एक मेडिकल प्रोसीजर है. इससे जुड़े दावों की पुष्टि हम नहीं करते हैं. डॉक्टर की सलाह पर ही प्रयोग करें.