केट विंसलेट और लियोनार्डो डिकैप्रियो की आइकोनिक फिल्म 'टाइटैनिक' 27 साल पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. 

लेकिन हाल ही में ऑस्कर विजेता हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ‘केट विंसलेट’ (Kate Winslet) ने ‘टाइटैनिक’ फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया, जो लियोनार्डो डिकैप्रियो से जुड़ा हुआ है. 

हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई शो 'द प्रोजेक्ट' में अपनी बायोपिक 'ली' का प्रमोशन करते हुए केट विंसलेट ने ‘टाइटैनिक’ के मशहूर दरवाजे के दृश्य की भी चर्चा की है. 

केट ने अपने इंटरव्यू में दावा किया है कि 'टाइटैनिक' के फेमस दरवाजे वाले सीन में दिखाए जाने वाला दरवाजा असल में दरवाजा नहीं था.

एक्ट्रेस ने कहा कि यह एक रेलिंग का टुकड़ा है, जैसे कि सीढ़ी या कुछ और जो टूट गया था, उसका हिस्सा था. 

केट यहां उस सीन की बात कर रही हैं, जब आखिर में पूरा जहार डूब जाता है और जैक (Leonardo DiCaprio) रोज (Kate Winslet) को पानी में दरवाजे पर बैठाता है और आखिर में खुद भी डूब जाता है. 

सीन पर बात करते हुए उन्होंने कहा यह दृश्य 1997 में फ़िल्म की रिलीज़ के बाद से ही “टाइटैनिक” के प्रशंसकों और आम फ़िल्म देखने वालों के बीच चर्चा का विषय रहा है. 

'टाइटैनिक' पर बनने वाली सबसे पहली फिल्म Saved From The Titanic (1912) थी, जिसको इस घटना के तुरंत बाद ही बना दिया था. 

ये एक साइलेंट फिल्म है. इसके अलावा 'टाइटैनिक' (1943) और 'ए नाइट टू रिमेंबर' (1958) जैसी कई और फिल्में और टीवी शो भी बने हैं.