112 साल पुराना Titanic का मेन्यू कार्ड वायरल, तस्वीर देख हो जाएंगे हैरान
टाइटैनिक आज से 112 साल पहले सागर की गहराइयों में डूब गया था.
लेकिन 21वीं सदी में भी इस जहाज में दिलचस्पी रखने वाले कम नहीं है. ये बात एक सोशल मीडिया पोस्ट से फिर साबित हुई है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर टाइटैनिक जहाज पर परोसे जाने वाले खाने का मेन्यू कार्ड शेयर किया गया है, जो करीब 112 साल पुराना है.
इस मेन्यू को फर्स्ट और थर्ड क्लास में बैठने वाले यात्रियों के लिए तैयार किया गया था. इसमें चिकन से लेकर दलिया तक के ऑप्शन दिए गए थे.
अपने समय के सबसे शानदार जहाज टाइटैनिक के साथ पहली ही यात्रा में दर्दनाक हादसा हो गया था. जिसमें 1500 लोगों की मौत हो गई थी
वहीं, अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @fasc1nate ने मेन्यू कार्ड की दो तस्वीरें शेयर की हैं. पोस्ट में वायरल दोनों क्लास के मेन्यू पर 14 अप्रैल 1912 की तारीख अंकित है.
यूजर ने मेन्यू को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'टाइटैनिक के डूबने से एक दिन पहले, 14 अप्रैल, 1912 से टाइटैनिक फर्स्ट क्लास vs थर्ड क्लास मेन्यू.
वायरल फूड मेन्यू कार्ड में देखा जा सकता है कि फर्स्ट क्लास पैसेंजर्स के लिए इसमें चिकन, कॉर्न बीफ, सब्जियां और पकौड़े शामिल हैं.
इस पोस्ट को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पोस्ट पर अब लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.