112 साल पहले डूबे टाइटैनिक जहाज पर सवार सबसे अमीर शख्स की घड़ी अब हुई नीलाम, जानिए किसने कितनी रकम देकर खरीदी?

टाइटैनिक का नाम आपने भी सुना होगा? यह बरसों पहले 14 अप्रैल 1912 को समंदर में डूब गया था, सैकड़ों लोग मारे गए थे

10 अप्रैल 1912 को अपने समय का सबसे बड़ा पानी का जहाज टाइटैनिक अपने आखिरी सफर पर निकला था...तब उसमें बहुत अमीर लोग सवार थे

टाइटैनिक पर सवार सबसे अमीर शख्स की घड़ी को अब नीलाम किया गया है, जो 12 करोड़ रुपए में बिकी है

कहा जाता है कि टाइटैनिक जहाज डूबते वक्त बिजनेसमैन ने पत्नी को बचाया था

उस बिजनेसमैन का नाम जॉन जेकब था, टाइटैनिक डूबने के करीब एक हफ्ते बाद समुद्र में उसका शव मिला था

अंग्रेजों का दावा है कि टाइटैनिक डूबने के दौरान बिजनेसमैन जॉन जेकब की जेब में ही सोने की घड़ी रखी थी

अब जॉन जेकब की सोने की घड़ी के साथ उनके गोल्ड कफलिंक्स भी नीलाम किए गए हैं

BBC न्यूज के मुताबिक— बिजनेसमैन जॉन जेकब ऐस्टर की यह घड़ी 12 करोड़ से ज्यादा की कीमत पर बिकी है

नीलामी से जुड़े अधिकारी एंड्रयू ऐल्ड्रिज ने कहा— यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है..इसे अमेरिका के एक प्राइवेट कलेक्टर हेनरी ऐल्ड्रिज एंड संस ने खरीदा