जिनके सिर पर बाल नहीं, वो लोग ही उसकी अहमियत समझ पाते हैं. ऐसे लोग इसे पाने के तमाम सारे जुगत लगाते रहते हैं.
कुछ लोग सिर पर बाल उगाने के लिए कई तरह के तेल लगाते हैं. कोई विग लगाता है तो कोई हेयर ट्रांसप्लांट कराता है.
खैर, हम आपका ध्यान पश्चिम बंगाल से आ रही एक अनोखी खबर की ओर दिलाना चाह रहे हैं. यहां पर बिना बाल या कम बाल वाले लोगों को सम्मानित करने का एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
कार्यक्रम में बिना बाल या कम बाल वाले लोगों को माला पहनाकर न सिर्फ सम्मानित किया गया, बल्कि उन्हें गिफ्ट भी दिए गए.
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कैनिंग पूर्व से विधायक शौकत मोल्ला (Saokat Molla) की ओर से इस अनोखे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
खबरों के अनुसार, ये प्रोग्राम दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग इलाके के जीवंतला बाजार में किया गया. इस दौरान लगभग 100 लोगों को सम्मानित किया गया, जिनके सिर पर बाल नहीं थे.
अब आप सोच रहे होंगे कि टीएमसी विधायक ने ऐसा क्यों किया? विधायक ने ऐसा करने के पीछे की वजह भी बताई है.
इस बारे में शौकत मोल्ला का कहना था कि वे कम बालों वाले लोगों को बुद्धिजीवी मानते हैं. इसी वजह से उनका सम्मान किया गया.
उनके अनुसार, इस पहल का मकसद ऐसे लोगों का हौसला बढ़ाना है जो सिर पर बालों की कमी, त्वचा के गहरे रंग, मोटापे या फिर कम हाइट के कारण अकसर हीन भावना का शिकार होते हैं.