Israel में जिंदा रहने के लिए फोन में चाहिए ये ऐप, तुरंत मिलेगा अलर्ट

इजराइल और हमास के बीच जंग भीषण स्थिति में पहुंच चुकी है. इजराइली सेना ने गाजा पट्टी में घुसकर हमास पर हमले तेज कर दिए हैं.

हमास भी पीछे हटने को तैयार नहीं है, और लगातार इजराइल के अलग-अलग शहरों पर अटैक कर रहा है.

दोनों तरफ के कई हजार लोग मारे जा चुके हैं, और गाजा में कई लाख लोग बेघर हो गए हैं.

इजराइल की बात करें तो यहां मिसाइल अटैक का खतरा मिलते ही सायरन बजने लगता है. इसके लिए मोबाइल ऐप भी यहां के लोगों की जान बचाने के काम आते हैं.

ये देश हमास से तो लड़ ही रहा है, लेबनान की तरफ से हिजबुल्ला का भी खतरा है. ये लेबनानी चरमपंथी संगठन भी रह-रहकर रॉकेट से हमला कर रहा है.

ऐसे खतरों से बचने के लिए इजराइली मोबाइल ऐप का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करते हैं. यह कहना गलत नहीं है कि इजराइल में लोग जिंदा रहने के लिए सायरन और ऐप पर निर्भर हैं.

इजराइल ने समूचे देश में सायरन सिस्टम डेवलप किया है. जब भी रॉकेट हमले का खतरा होता है सायरन बजने लगता है, और लोग तुरंत शेल्टर में जाकर पनाह लेते हैं. 

यहूदी देश में लोग Red Alert नामक ऐप का भी इस्तेमाल करते हैं. ये गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

ऐसे कई ऐप इजराइल में इस्तेमाल किए जाते हैं. कुछ ऐप पर यूजर चैट भी कर सकते हैं, और अपडेट डाल सकते हैं. इसके अलावा अपनी फैमिली फ्रेंड्स को सलामती के बारे में भी बता सकते हैं.