आज है साल का सबसे छोटा दिन, सिर्फ इतने घंटे में डूब जाएगा सूरज, जानें
शीतकालीन संक्रांति साल का सबसे छोटा दिन होता है, जिसे हाइबरनल संक्रांति भी कहा जाता है.
यह दिन तब होता है जब सूर्य बहुत जल्दी डूबता है. हालांकि, यह घटना केवल पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध में होती है, जहां दिन छोटा और रात लंबी होती है.
दक्षिणी गोलार्ध में इसके विपरीत, दिन बड़ा और रात छोटी होती है. इसे भूगोल में शीत अयनांत (winter solstice) कहा जाता है.
इस दिन का कारण पृथ्वी का सूर्य से अधिकतम झुकाव होता है, जिससे दिन और रात की अवधि में अंतर आता है.
उत्तरी गोलार्ध में शीतकालीन संक्रांति 21, 22 या 23 दिसंबर को हो सकती है.
इस साल 21 दिसंबर 2024 को शीतकालीन संक्रांति शनिवार को है.
नासा के मुताबिक, 21 दिसंबर को सुबह 04:20 बजे पूर्वी समय पर संक्रांति होगी, जो उत्तरी गोलार्ध में सर्दियों की शुरुआत और दक्षिणी गोलार्ध में गर्मियों की शुरुआत का संकेत है.
इस दिन सूर्य की रोशनी की अवधि आपकी जगह पर निर्भर करती है.