मून डे: चंद्रमा पर पहली बार इंसानों के उतरने की याद में प्रत्येक वर्ष 20 जुलाई को चंद्र दिवस मनाया जाता है. आज ही के दिन वर्ष 1969 में अमेरिका के नील आर्मस्ट्रांग और बज़ एल्ड्रिन ने नासा के अपोलो 11 मिशन के तहत चन्द्रमा की सतह पर कदम रखा था. इसीके साथ वे चन्द्रमा की सतह पर उतरने वाले पहले व्यक्ति बन गए थे.
वाइकिंग 1 मंगल ग्रह पर उतरा: नासा के वाइकिंग कार्यक्रम का हिस्सा, वाइकिंग I आज ही के दिन वर्ष 1976 में मंगल ग्रह पर सफलतापूर्वक उतरने और अपना मिशन पूरा करने वाला पहला अमेरिकी अंतरिक्ष यान बन गया.
बंगाल का विभाजन: 20 जुलाई, 1905 को धार्मिक आधार पर बंगाल के पहले विभाजन को भारत के राज्य सचिव द्वारा लंदन में मंजूरी दी गई थी. बंगाल राज्य के विभाजन का निर्णय भारत के तत्कालीन वायसराय लॉर्ड कर्जन द्वारा घोषित किया गया था.
मशहूर अभिनेता राजेंद्र कुमार का जन्मदिन: राजेंद्र कुमार, जिन्हें जुबली कुमार के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेता थे जिन्होंने फिल्म जगत में बहुत लोकप्रियता और सफलता हासिल की. राजेंद्र कुमार का जन्म 20 जुलाई, 1929 को पाकिस्तान के सिआलकोट में हुआ.
मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का जन्मदिन: मशहूर भारतीय अभिनेता और फिल्म डायरेक्टर नसीरुद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई, 1950 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हुआ था. वह बॉलीवुड में अपने विविध और बहुमुखी अभिनय के लिए जाने जाते हैं.
बटुकेश्वर दत्त की पुण्यतिथि: बटुकेश्वर दत्ता 1900 के दशक के आरंभ में एक भारतीय समाजवादी क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्हें 8 अप्रैल 1929 को नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय विधान सभा में भगत सिंह के साथ मिलकर दो बम विस्फोट करने के लिए जाना जाता है. उनकी मृत्यु 20 जुलाई, 1965 को नई दिल्ली में हुई.
ब्रूस ली की पुण्यतिथि: ब्रूस ली अमेरिका में जन्मे, चीनी हांगकांग अभिनेता और मार्शल-आर्ट कलाकार थे. ब्रूस ली अपनी मार्शल आर्ट की कला के लिए प्रसिद्ध थे और उन्होंने 1970 के दशक में मार्शल आर्ट फिल्मों को लोकप्रिय बनाने में मदद की थी. दिमाग में सूजन की वजह से 20 जुलाई, 1973 को उनकी मृत्यु हो गई.