एक ऐसी अनोखी छिपकली जिसकी दुनियाभर में है काफी डिमांड, कीमत जान रह जाएंगे दंग
टोके गेको छिपकली की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में बहुत ज्यादा होती है, जो एक करोड़ से ज्यादा तक पहुंच सकती है.
यह छिपकली कुछ एशियाई देशों में समृद्धि का प्रतीक मानी जाती हैं. कुछ लोग मानते हैं कि टोके गेको के औषधीय गुण होते हैं, जिससे इसकी डिमांड इतनी ज्यादा है.
बता दें कि डिब्रगूढ़ में टोके गेको नाम की छिपकलियां कुछ ही क्षेत्रों में पाई जाती हैं. इस मामले में पुलिस को सूचना मिलते ही तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और 11 दुर्लभ छिपकलियां भी जब्त कीं.
टोके गेको के निर्यात पर प्रतिबंध है क्योंकि उन्हें वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत सूचीबद्ध किया गया है.
बता दें कि दोषी पाये जाने पर व्यक्तियों को अधिकतम 7 वर्ष के कठोर कारावास की सजा का प्रावधान है.
भारत के दक्षिण-पूर्व एशिया के ग्रे मार्केट में इनकी काफी मांग है. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान की गई.
भारत में नमें पूर्वोत्तर राज्यों में पाई जाने वाली दुर्लभ टोके गेको छिपकली की चीन समेत कई देशों में भारी डिमांड है और ग्रे मार्केट में इनकी कीमत ₹80 लाख-₹1.5 करोड़ तक होती है.
यह छिपकली कुछ एशियाई देशों में समृद्धि का प्रतीक मानी जाती है.
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के अनुसार, इनका इस्तेमाल अस्थमा, डायबिटीज़ और नपुंसकता के इलाज के लिए होता है.