आपने अलग-अलग नेशनल पार्क के बारे में पढ़ा और सुना होगा. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि दुनिया के 10 सबसे बड़े नेशनल पार्क कौन-से हैं. यदि नहीं, तो जान लीजिए यहां..
1st दुनिया का सबसे बड़ा नेशनल पार्क ग्रीनैंड में मौजूद है. यह नेशनल पार्क पूर्वोत्तर ग्रीनलैंड राष्ट्रीय उद्यान है, जो कि 972,000 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.
2nd सबसे बड़ा नेशनल पार्क काविर राष्ट्रीय उद्यान है. यह नेशनल पार्क ईरान में मौजूद है, जो कुल 89,286 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.
3rd सबसे बड़े नेशनल पार्क की बात करें, तो यह कुट्टिरनिकपाक राष्ट्रीय उद्यान है. यह पार्क कनाडा में स्थित है, जो कि 37,775 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.