कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रही छात्राओं को गूगल शानदार मौका दे रहा है.

दरअसल, दिग्गज टेक कंपनी Google ने उन छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप आवेदन आमंत्रित किए हैं जो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कुछ करना चाहती हैं.

Venkat Panchapakesan Memorial Scholarship यह स्कॉलरशिप गूगल इंजीनियर वेंकट पंचपकेसन के सम्मान में प्रदान की जाती है. इसमें हायर स्टडी के लिए 25000 डॉलर की धनराशि मिलती है.

Generation Google Scholarship गूगल 2500 डॉलर की यह स्कॉलरशिप महिलाओं को कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए प्रदान करता है. 

Google SVA Scholarship यह स्कॉलरशिप अमेरिका में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए मिलती है. इसमें 10 हजार डॉलर की धनराशि दी जाती है.

Women Techmakers Scholars Program इसे पहले गूगल अनीता बोर्ग मेमोरियल स्कॉलरशिप के नाम से जाना जाता था. इसमें महिलाओं की टेक्नोलॉजी फील्ड में करियर बनाने के लिए हेल्प की जाती है. 

Google Lime Scholarship अंधेपन के शिकार या कम विजन वाले स्टूडेंट्स के लिए है. अमेरिका में पढ़ने के लिए 10,000 डॉलर और कनाडा में पढ़ने पर 5000 कनाडियन डॉलर मिलते हैं.