दुनिया के टॉप-5 सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन, जिसमें भारत ने भी बनाई अपनी जगह

देश में अधिकतर लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. इस दौरान वह कई रेलवे स्टेशन से होकर गुजरते हैं.

लेकिन देश में कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन मौजूद हैं जिनकी खूबसूरती और उनका इंटीरियर किसी एयरपोर्ट या किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है.   

इन रेलवे स्टेशन की खूबसूरती और बेहतरीन नक्काशी हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है.

ऐसे में चलिए आज हम आपको दुनिया के 5 सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी आकर्षकता के लिए प्रसिद्ध हैं. 

न्यूयॉर्क में ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल रेलवे स्टेशन 2 फरवरी 1913 को खुला था और विश्व के सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों में से एक है. इसकी 44 प्लेटफॉर्मों की संख्या के कारण यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का गर्व है. 

कुआलालंपुर स्टेशन साल 1910 में मलेशिया की रेल परिवहन प्रणाली के केंद्र के रूप में निर्मित हुआ था और मूरिश आर्किटेक्चर के डिजाइन में बनाया गया है.

सेंट पैनक्रास इंटरनेशनल स्टेशन लंदन के प्रमुख स्थलों में से एक है और यूरोप के गेटवे के रूप में कार्य करता है. इसे मूल रूप से 1868 में बनाया गया था. 

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, भारत के सबसे सुंदर रेलवे स्टेशनों में से एक है. इसे पहले विक्टोरिया टर्मिनस के नाम से जाना जाता था और यह भारत में विक्टोरियन गोथिक पुनर्जागरण वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण है. 

कानाजावा स्टेशन जापान के सबसे सुंदर स्टेशन भवनों में से एक है. इसकी वास्तुकला अत्यंत मनमोहक है, क्योंकि यह परंपरागत और आधुनिक शैली का मिश्रण है.