सबसे ज्यादा चावल कहां के लोग खाते हैं? भारत नहीं है वो देश

क्या आप जानते हैं कि किस देश के लोग सबसे ज्यादा चावल खाते हैं? और सर्वाधिक चावल का उत्पादन कहां होता है?

यहां आज हम आपको उन देशों के नाम बताएंगे, जहां चावल का सर्वाधिक सेवन किया जाता है 

FAOSTAT FBS IFRI के मुताबिक, चावल का सर्वाधिक सेवन बांग्‍लादेश में होता है

Bangladesh में प्रतिदिन प्रति व्‍यक्ति 67.7% (किलो कैलोरी के हिसाब से) चावल का सेवन करता है

Bangladesh के बाद कंबोडिया ऐसा देश है, जहां एक व्‍यक्ति 59.8% (किलो कैलोरी के हिसाब से) चावल का सेवन करता है

India में प्रतिदिन प्रति व्‍यक्ति 26.2% (किलो कैलोरी के हिसाब से) चावल का सेवन करता है

लाइबेरिया में 47.1%

वियतनाम में 44.6%

फिलिपींस में 44.5%