आपने 'तोरा' के बारे में सुना है...आखिर ये क्‍या है जो कुरान से भी पहले आया था?

The Torah कहा जाता है- तोरा वो पवित्र पुस्‍तक है, जिसे पढ़ने पर कोई व्‍यक्ति सच्चा यहूदी बन सकता है

'तोरा' यहूदियों का धार्मिक ग्रंथ है, जो इस्‍लाम और ईसाई मजहब की तरह यहूदी मजहब में सर्वोच्‍च माना जाता है

यहूदी अपने धार्मिक ग्रंथ के रूप में 'तोरा' को पढ़ते हैं...और उसके मुताबिक अपना जीवन-यापन करते हैं

यहूदी लोग तोरा को एक पवित्र किताब के रूप में पूजते भी हैं 

The Torah तोरा शब्द तोह-राह यानी सीख शब्द से बना है

कहा जाता है कि इस पुस्‍तक को हजरत मूसा (Moses) ने लिखा था

ये पुस्‍तक मूसा (Moses) की 5 पवित्र पुस्‍तकों में एक है

इसे मूसा (Moses) के कानून की किताब भी कहा जाता है

यहूदी इसी पुस्‍तक के जरिए अपने ईश्वर में आस्‍था रखते हैं

यहूदियों के पवित्र कार्यक्रम में इस पुस्‍तक की मौजूदगी जरूर होती है