ट्रैफिक का शोर डाल रहा बच्चों के दिमाग पर असर! रिसर्च में बड़ा खुलासा
यातायात का बढ़ता हुआ शोर बच्चों के दिमाग को काफी नुकसान पहुंचा रहा है.
इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर भी देखने को मिलता है. एक अध्ययन में ये जानकारी सामने आई है.
शोध में जानकारी सामने आई कि स्पेन के एक प्राइमरी स्कूल के बच्चों को सड़क यातायात के शोर ने काफी प्रभावित किया है.
यातायात के शोर के कारण स्कूली बच्चों के याद करने की क्षमता और सोचने के अवधि धीमा हो गई है.
अध्ययन में ये भी पाया गया है कि बच्चों में गणित, भाषा और तर्क क्षमता की समझ समेत सीखने के कई पहलू प्रभावित हुए हैं.
बार्सिलोना के 38 स्कूलों में 7-10 वर्ष की आयु वाले 2700 बच्चों का साल में चार बार परीक्षण किया गया.
शोध में पाया गया कि सड़क, रेल और हवाई यातायाता द्वारा उत्पन्न शोर बच्चों को प्रभावित कर रहा है.
इससे बच्चों के मस्तिष्क के विकास के महत्वपूर्ण चरणों के दौरान नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.