इस क्रूज में बिना कपड़ों के होता है सफर, बस ये है कंडीशन

आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जो लोगों का तनाव कम करने के लिए उन्हें बिना कपड़ों के यात्रा करवा रहा है. 

आपको सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन ये सच है ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी कंपनी ऐसी यात्रा करवा रही है.

हाल ही में एक क्रूज कंपनी ने यात्रियों को बिना कपड़ों के क्रूज में सफर करने की इजाजत दी है.

कंपनी ने नॉर्वेजियन पर्ल क्रूज पर 11 दिन के सफर का ऐलान किया है. 

नॉर्वेजियन पर्ल क्रूज लाइन कंपनी ने साल 1990 के बाद से 75 से ज्यादा क्रूज किराए पर लिए है. 

हालांकि कंपनी ने कुछ शर्तों के साथ बिना कपड़ों के क्रूज में सफर करने की इजाजत दी है. 

नॉर्वेजियन पर्ल क्रूज लाइन अपनी फ्रीस्टाइल क्रूजिंग के लिए जानी जाती है जिसमें कोई ड्रेस कोड लागू नहीं होता है डाइनिंग का कोई समय तय नहीं होता है. 

नॉर्वेजियन पर्ल क्रूज में 2 हजार यात्री सफर कर सकते हैं और इसमें सात डेक हैं. जहाज में 16 डाइनिंग हॉल, 14 बार और लाउंज है. 

नॉर्वेजियन पर्ल क्रूज पर यात्रियों के लिए बेयर नेसेसिटीज पैसेंजर्स को बताता है कि पूल डेक पर सेल्फ-सर्व बुफे एरिया में बिना कपड़ों के रहा जा सकता है.