एक लड़की अपने जन्म के 18 साल बाद व्हीलचेयर छोड़कर अपने पैरों पर खड़ी हुई और चलने लगी. उसे देखकर लोग हैरत में पड़ गए, क्योंकि उसके जन्म के समय डॉक्टरों ने कहा था कि वह कभी नहीं चल पाएगी

\

\

दरअसल, ये मामला यूके का है, यहां 43 वर्षीय महिला Karen Tilley ने अपनी बेटी Josselin की ये कहानी मीडिया से शेयर की है.

मीडिया रिर्पोर्ट्स के Karen के अनुसार बेटी अपने जन्म से दिव्यांग है, उसे एक रेयर जेनेटिक डिसऑर्डर है.

जब वह 3 महीने की थी तो डॉक्टरों ने उसकी हालत देखकर कहा था कि वह उसे अधिकांश समय अस्पताल में रहेगी और उसका कभी अपने पैरों पर चल पाना मुश्किल है. 

Karen ने बताया कि 22 मार्च 2006 में Josselin का जन्म हुआ था, उस समय वह 39 माह की गर्भवती थीं

Josselin बचपन से दिव्यांग है, वह ठीक से बोल, चल और यहां तक की कुछ पढ़ नहीं पाती थी, वह केवल व्हीलचेयर के सहारे ही कहीं आ जा पाती थी. उसकी आंखे कमजोर हैं और अकसर पेट खराब रहता है. 

Karen ने बताया कि एक मां होने के नाते उन्होंने हिम्मत नहीं हारी, वे लगातार Josselin की फिजिओथेरपी करवाती हैं और उसके जन्म से उसका इलाज जारी रखा. 

बेटी Josselin अचानक 18 साल बाद उठ खड़ी हुई और अपने पैरों पर चलने लगी. अब वह अपने भाई के साथ न केवल चल पाती है और बल्कि खेलती भी है. 

उनका कहना था कि हर साल बेटी के इलाज में उनका लाखों रुपये खर्च होता लेकिन अपने जिगर के टुकड़े के सामने पैसे उनके लिए मायने नहीं रखते.

हाल ही में एक दिन Josselin अपने घर पर थी अचानक खेलते हुए वह अपने व्हीलचेयर को छोड़ खुद खड़ी हो गई और कुछ कदम चली.