Trending Quiz : आखिर, मोबाइल चार्जर का कलर हमेशा सफेद या काला ही क्यों होता है?
सवाल 1 - भारत में नारियल उत्पादन सबसे ज्यादा किस राज्य में होता है?
जवाब 1 - भारत में नारियल उत्पादन सबसे ज्यादा केरल में होता है.
सवाल 2 - दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है?
जवाब 2 - दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है.
सवाल 3 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर "सूरज का देश" के नाम से किस देश को जाना जाता है?
जवाब 3 - सूरज का देश के नाम से पूरे विश्व में जापान को जाना जाता है.
सवाल 4 - भारत के अलावा किस देश का राष्ट्रीय पशु बाघ है?
जवाब 4 - बता दें कि भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश का राष्ट्रीय पशु भी बाघ (Tiger) है.
सवाल 5 - बताएं आखिर वो कौन सा देश है, जिसे सांपों का देश कहा जाता है?
जवाब 5 - ब्राजील (Brazil) ही वो देश है सांपों का देश कहा जाता है.
सवाल 6 - मोबाइल चार्जर का कलर हमेशा सफेद या काला ही क्यों होता है?
जवाब 6 - बता दें कि काला कलर एमिटर होता है, जो एनर्जी को अवशोषित (Absorb) करता है. यह गर्मी को अपनी सतह पर ज्यादा देर तक रख सकता है, जो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए बहुत जरूरी होता है.
इसका एक कारण यह भी है, कि और रंगो की तुलना में काले रंग की पेंटिंग और कॉस्टिंग भी कम होती है. यही वजह है, कि मोबाइल कंपनियां ब्लैक रंग के चार्जर इस्तेमाल करती हैं.
इसी तरह, सफेद रंग में लो रिफ्लेक्ट कैपेसिटी होती है, जिससे ये बाहरी गर्मी को अवशोषित (Absorb) नहीं करता है.