PM Modi से पंगा मालदीव को पड़ा महंगा, भारतीय टूरिस्ट जाने लगे श्रीलंका

भारत से दुश्मनी मालदीव को मंहगी पड़ रही है, इंडियन टूरिस्ट के चलते अब श्रीलंका ने मालदीव को काफी पीछे छोड़ दिया है.

4 साल बाद व‍िदेशी पर्यटकों के मामले में श्रीलंका अब मालदीव से आगे निकल गया है.

श्रीलंका में सबसे ज्‍यादा संख्‍या भारतीय पर्यटकों की रही, भारतीय पर्यटक अब मालदीव से दूरी बनाने लगे हैं.

मालदीव में जहां 1 लाख 92 हजार टूरिस्‍ट पहुंचे वहीं श्रीलंका में 2 लाख 8 हजार टूरिस्‍ट पहुंचे.

श्रीलंका टूरिज्‍म के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी महीने में भारत से आने वाले पर्यटकों की संख्‍या 100 फीसदी तक बढ़ गई.

श्रीलंका में भारतीय टूरिस्टों की संख्या 13 हजार 759 से बढ़कर 34,399 तक पहुंच गई.

जनवरी 2024 में भारत से 34,399, रूस से 31,159, ब्रिटेन से 16,665, जर्मनी से 13,593 चीन से 11,511 पर्यटक श्रीलंका पहुंचे.

वहीं मालदीव टूरिस्‍ट मार्केट की बात करें तो जनवरी में रूस पहले, चीन दूसरे, इटली तीसरे, ब्रिटेन चौथे और भारत पांचवें नंबर पर रहा.

बता दें कि पीएम ने लक्षद्वीप यात्रा के बाद फोटो शेयर करते हुए भारतीयों से लक्षद्वीप आने की अपील की थी.