सत्ता में आया तो...ट्रंप ने फिलिस्तीन समर्थकों पर कार्रवाई की खाई कसम

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों पर नकेल कसने का वादा किया है. 

उन्होंने कहा कि अगर वह 2024 का अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव जीत जाता हूं तो कॉलेज परिसरों में फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शनों पर कड़ी कार्रवाई करूंगा. 

बता दें कि अमेरिका में पांच नवंबर को चुनाव होने हैं. देश में 1912 के बाद पहली बार जो बाइन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला होगा. 

ट्रंप इजरायल-हमास युद्ध के बीच खुलकर इजरायल को समर्थन देने की बात कह चुके हैं.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वह 2024 में राष्ट्रपति बनते हैं तो फिलिस्तीन समर्थकों को अमेरिका से खदेड़ देंगे. 

इन छात्र प्रदर्शनकारियों के बारे में ट्रंप का कहना है कि वे 'कट्टरपंथी क्रांति' का हिस्सा है. 

पूर्व राष्ट्रपति ने अप्रैल के अंत में कोलंबिया विश्वविद्यालय के परिसर को खाली कराने के लिए न्यूयॉर्क पुलिस की भी तारीफ की और कहा कि अन्य शहरों को भी इसकी राह चलने की जरूरत है.

गाजा पर इजरायली युद्ध के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन ने पिछले कुछ हफ्तों में अमेरिका को हिलाकर रख दिया है. 

इसके चलते अमेरिकी कॉलेजों के कई परिसरों में पुलिस कार्रवाई हुई और 2 हजार से अधिक गिरफ्तारियां हुईं है.