वियतनामी अरबपति महिला को सजा-ए-मौत, जानें क्या था अपराध? 

वियतनाम की अदालत ने धोखाधड़ी के सबसे बड़े मामलों में से एक में अरबपति महिला कारोबारी को मौत की सजा सुनाई गई है.

67 वर्षीय ट्रुंग माई लैन को 11 साल तक देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक साइगॉन कमर्शियल बैंक को लूटने का दोषी पाया गया.

11 अप्रैल को हो ची मिन्ह की कोर्ट में तीन चुने हुए जूरी सदस्यों और दो न्यायाधीशों के पैनल ने लैन को मौत की सजा का फैसला सुनाया.

ये वियतनाम की उन सबसे कम महिलाओं में से एक हैं, जिन्हें व्हाइट कॉलर अपराध के लिए मौत की सजा सुनाई गई है.

रियल एस्टेट कारोबारी 67 वर्षीय ट्रुंग माई लैन की कंपनी पर 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बैंक फ्रॉड का मामला दर्ज किया गया था.

ट्रुंग माई लैन पर 11 साल तक साइगॉन ज्वाइंट स्टॉक कर्मिशियल बैंक को लूटने के आरोप साबित हुए हैं.

लैन ने 2012 से 2022 तक साइगॉन ज्वाइंट स्टॉक कर्मिशियल बैंक पर अपना नियंत्रण बना लिया था. 

इस दौरान उन्होंने सरकारी अधिकारियों को घूस देकर हजारों बेनामी कंपनियों में अरबों रुपयों का लेन-देन किया. उन्हें बैंक को 27 बिलियन अमेरिकी डॉलर की रकम लौटानी थी.

इस मामले की सुनवाई के दौरान 2700 लोगों को गवाही देने के लिए बुलाया गया था. ये मामला इतना बड़ा था कि इसमें लगभग 200 वकीलों ने हिस्सा लिया.