लाखों साल पहले हुई ऐसी घटना कि जमीन के अंदर बस गया ये खूबसूरत शहर
दुनिया में कई ऐसे शहर हैं जो ना सिर्फ ऐतिहासिक हैं बल्कि, अपनी खूबसूरती के लिए भी विश्व में विख्यात हैं.
तुर्किए के मध्य प्रांत में मौजूद कप्पाडोसिया शहर मनमोहक चिमनियां, प्रचीन चट्टानों और सांस्कृतिक विरासत के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है.
यह शहर जमीन के अंदर बसा है. यहां गुफाओं चट्टानों को काटकर चर्च बनाए गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाखों साल पहले सेंट्रल एनाटोलियन क्षेत्र में एक ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था.
ज्वालामुखी विस्फोट के कारण यह शहर जमीन के अंदर बस गया.
इस शहर का मुख्य आकर्षण खूबसूरत चिमनियां हैं जो कि कप्पाडोसिया फ्रायरीज की मोटी राख जमने के बाद बनीं.
कप्पाडोसिया, दुनिया में ईसाई धर्म के सबसे प्रमुख उपासना स्थलों में से एक है. यहां 10वीं और 11वीं सदी के बीच चट्टानों पर बहुत से चर्च बनाए गए.
कप्पाडोसिया में 600 से अधिक चर्च मौजूद हैं, जिसमें से कई बेशकीमती आभूषणों को सजाकर बनाए गए.
कप्पाडोसिया में की जाने वाली हॉट बैलून की सैर यहां का सबसे बड़ा आकर्षण है. इस शहर की यह खूबसूरत नजारा दुनियाभर में मशहूर है.
कप्पाडोसिया में मौजूद 36 शहर जमीन के अंदर हैं. यहां का कायमाली और डेरिनकुयू सबसे ज्यादा घूमे जाने वाले शहरों में है.