OMG! समंदर में 100 फीट नीचे मिले ट्रेन के डिब्बे कहां से आए?
जिस तरह से अंतरिक्ष रहस्यों से भरा हुआ है, ठीक उसी तरह से समंदर भी लाखों-करोड़ों रहस्यों और अजान चीजों से भरा हुआ है.
इन रहस्यों का पता लगाने के लिए साइंस लगातार खोज और शोध कर रहा है, कई बार ऐसी चीजें समंदर में मिलती हैं, जो लोगों को चौंका देती है.
कुछ ऐसा ही साल 1985 में हुआ था, जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया था. दरअसल, न्यू जर्सी के पास समंदर तट से करीब 5 मील की दूरी पर एक ट्रेन नीचे पाई गई थी.
समंदर में 1850 के दशक के दो दुर्लभ लोकोमोटिव डिब्बे करीब 100 फीट गहरे पानी में पड़े हुए थे. जिसके बारे में पॉल हेपलर नाम के शख्स ने पता लगाया था.
हालांकि अब भी यह एक रहस्य बना हुआ है कि दो भाप इंजन समंदर में कैसे डूब गए? इसके साथ ही उनके कभी बनने का और न ही उनके खो जाने का कोई रिकॉर्ड मौजूद है.
विशेषज्ञों का मानना है कि वे या तो शिप से किसी वजह से गिर गए, या फिर जहाज को डूबने के डर से धक्का दे दिया गया होगा.