12 लाख में बिके 10 रुपये के दो नोट, जानें इतनी कीमत क्यों?
हाल ही में इंग्लैंड की राजधानी लंदन में हुई अलग- अलग देशों के सालों पुराने नोट बेचे गए, इसमें भारत के भी दो 10-10 रुपये के नोट शामिल थे.
खास बात तो ये है कि उम्मीद की जा रही थी कि इनकी नीलामी 2.7 लाख रुपये तक में की जाएगी, लेकिन ये नोट इससे कहीं ज्यादा कीमत पर बिके हैं.
ऐसे में अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर इन नोटों में ऐसा क्या खास होगा? इन्हें खरीदा किसने होगा और इनका होता क्या होगा? तो चलिए जान लेते हैं.
बैंक के नोटों की नीलामी मेफेयर में एक संस्था नूनन्स करवा रही है. जो 1990 के दशक से पुराने नोटों, सिक्कों, गहने-जवाहरातों और मेडल्स की नीलामी करवाती है.
इस नीलामी में वैसे तो भारत के कई नोट हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा भारत के दो 10-10 रुपये के नोटों की हो रही है.
इस नीलामी में 10 रुपये का एक नोट 6,500 पाउंड यानी 6.90 लाख रुपये में तो वहीं
दूसरा नोट 5,500 पाउंड यानी 5.80 लाख रुपये में नीलाम हुआ. दरअसल ये नोट आज के नहीं बल्कि 106 साल पुराने हैं.
बता दें कि 10-10 रुपये के ये दो नोट कई मायनों में खास हैं. ये दोनों नोट एसएस शिराला नाम के जहाज के मलबे से मिले थे, जिसे जर्मनी की पनडुब्बी ने टॉरपीडो लॉन्च कर डुबो दिया था.
एसएस शिराला ब्रिटिश जहाज था, जो शराब, मुरब्बा और गोला-बारूद लेकर बंबई (अब मुंबई) से लंदन की ओर जा रहा था.
वहीं 2 जुलाई 1918 को जर्मनी के टॉरपिडो की चपेट में आने से आयरिश तट के पास ये जहाज डूब गया था.
इसी जहाज के मलबे से 10-10 रुपये के यो दो नोट भी बरामद हुए थे. इन नोटों पर गवर्नर के साइन भी नहीं हैं.