यहां हाथ से बनती है दुनिया की दो-तिहाई फुटबॉल, इतनी होती है कीमत
दुनियाभर में फुटबॉल का क्रेज किसी से छिपा नहीं है. दुनिया के अधिकांश देशों में लोग फुटबॉल खेलते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि फुलबॉल मैच जिस बॉल से खेला जाता है, वो कहां पर बनता है?
आज हम आपको बताएंगे कि दुनियाभर में जितने भी फुटबॉल मैच होते हैं, वो कहां पर होता है.
हर साल 19 जुलाई के दिन नेशनल फुटबॉल डे मनाया जाता है. बता दें कि फुटबॉल पूरी दुनिया में एक लोकप्रिय खेल है.
अधिकांश देशों में फुटबॉल खेला जाता है. लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि दुनियाभर में जितने भी फुटबॉल मैच होते हैं, उसमें अधिकांश इस्तेमाल होने वाले बॉल पाकिस्तान में बनते हैं.
पाकिस्तान के पूर्वोत्तर में कश्मीरी सीमा से सटे शहर सियालकोट में सबसे ज्यादा फुटबॉल बनता है.
जानकारी के मुताबिक पूरी दुनिया की दो-तिहाई से ज्यादा फुटबॉल इसी शहर के कारखानों में बनाई जाती हैं. इतना ही नहीं इसमें कतर 2022 फीफा विश्व कप की आधिकारिक गेंद एडिडास अल रिहला भी शामिल है.
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सियालकोट में लगभग 60 हजार लोग फुटबॉल बनाने का काम करते हैं. ये संख्या शहर की आबादी का लगभग 8 फीसदी है.
बता दें कि पाकिस्तान के सियालकोट में बनी 80 प्रतिशत से ज्यादा गेंद हाथ से सिलाई करके बनाई जाती है. इसकी कीमत 50 हजार से ज्यादा होती है.
माना जाता है कि हाथ से सिलाई करके बनाने के कारण गेंद ज्यादा टिकाऊ तो बनती है, इसके साथ ही ये एयरोडायनेमिक्स के उन नियमों को भी पूरा करती है, जिसे विज्ञान कहा जाता है.