अब UAE में 'सुपर 30' वाले आनंद कुमार का जलवा, हुआ यह बड़ा ऐलान
UAE ने सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को गोल्डन वीजा प्रदान किया.
अब आनंद कुमार भी उस सूची में आ गए जिनके पास यह वीजा होगा.
यूएई ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और संजय दत्त समेत कई मशहूर हस्तियों को पहले से ही गोल्डन वीजा दिया जा चुका है.
यूएई द्वारा 2019 में पेश किया गया प्रतिष्ठित गोल्डन वीज़ा देश में दीर्घकालिक निवास प्रदान करता है.
वहीं विज्ञान, ज्ञान, संस्कृति और कला के क्षेत्र में व्यक्तियों को गोल्डन वीजा दिया जाता है,
आनंद कुमार को भारत स्थित यूएई दूतावास द्वारा गोल्डन वीजा के लिए नामांकिन किया गया था, मंगलवार को यह आधिकारिक तौर पर उन्हें प्राप्त हुआ.
गोल्डन वीज़ा मिलने पर आनंद कुमार ने कहा कि मेरे लिए एक सम्मान की बात है. मैं इसके लिए अधिकारियों का आभारी हूं.
आनंद कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उनके व्यापक काम के लिए व्यक्तिगत रूप से सम्मान प्राप्त करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात में आमंत्रित किया गया है.
आनंद कुमार ने 2002 में पटना में अपना 'सुपर 30' कार्यक्रम शुरू किया, जो आईआईटी की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन और जेईई-एडवांस्ड के लिए वंचित छात्रों को कोचिंग देने के लिए जाना जाता है.
गोल्डन वीजा मिलने के बाद यूएई में लंबे समय तक रहने की इजाजत मिल जाती है. इस वीजा के मिलने के बाद व्यक्ति 10 सालों तक यूएई में रह सकता है.