आपने कभी UFO के बारे में सुना है? ये क्या होता है और कहां से आता है?

आज भारत में भी एक इलाके के ऊपर UFO दिखा, जिसका हमारी Indian Air Force ने पीछा किया

आसमान में UFO दिखने पर Indian Air Force के दो Rafale Jet उसके पीछे उड़े

यह घटना मणिपुर के Imphal Airport की है, जहां UFO दिखने पर भारतीय वायुसेना एक्शन में आ गई

भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स इम्फाल और उसके आसपास के आसमान में इस UFO की खोज में लगे हैं

Indian Air Force के ईस्टर्न कमांड ने अपना एयर डिफेंस रेसपॉन्स मैकेनिज्म शुरू करने की जानकारी ट्विटर पर दी

अधिकारियों के मुताबिक, सुबह करीब 4 बजे एक UFO एयरफील्ड से पश्चिम दिशा की ओर जाता देखा गया, जिसकी अब तक खोज की जा रही है

बता दें कि UFO का फुलफॉर्म Unidentified Flying Object होता है

आकाश में उड़ती किसी अज्ञात उड़ती वस्तु (यूएफओ (UFO)) को उड़न तश्तरी कहा जाता है

IAF के अधिकारियों का मानना है कि UFO यानी एलियनशिप की खोज के लिए कुछ वक्त और लग सकता है.