अक्सर सरकारी कार्यालयों में सुख सुविधाओं के लिए लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन इस देश की सरकार ने खटमलों को भगाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर दिए.
ये चौंकाने वाला मामला भारत का नहीं बल्कि United Kingdom का है. यह माना जा रहा है कि किसी ने खटमलों को लाकर सरकारी ऑफिस के पास छोड़ गया था.
आपको बता दें यूके की सरकार ने पिछले दो सालों में लंदन के कार्यालयों से खटमलों को खत्म करने के लिए £140,000 (लगभग डेढ़ करोड़) से अधिक राशि खर्च की है.
कैनरी व्हार्फ एक सरकारी केंद्र है, जहां यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी, मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी और न्याय मंत्रालय के अधिकारी कार्यरत हैं.
वहीं, विक्टोरिया स्ट्रीट पर भी कीड़ों के खत्म करने के लिए £28,564 (30 लाख रुपये) खर्च किए गए. यह खर्च 1 विक्टोरिया स्ट्रीट पर खटमलों को हटाने के लिए किया गया था.
इस प्रक्रिया में फर्नीचर हटाना, गर्मी उपचार और खोजी कुत्तों का उपयोग शामिल था. यह जानकारी एक सवाल के जवाब में सार्वजनिक डोमेन में सामने आई है.