यूनाइटेड किंगडम (UK) के कई इलाकों में दंगे भड़क गए हैं. पिछले 13 साल में ये पहली बार है जब यूके की सड़कों पर आतंक देखने को मिल रहा है.
मगर क्या आप जानते हैं कि इन दंगों की असली वजह क्या है? आइए आपको बताते हैं.
यूके के लोग अपने ही देश में बड़े पैमाने पर जबरदस्त तबाही मचा रहे हैं. आगजनी की तस्वीरें यूके की कई गलियों से सामने आ रही हैं.
दरअसल यूके में 13 साल में सबसे बड़ा दंगा भड़कने की वजह कुछ दिन पहले हुआ चाकू कांड है.
चाकू कांड क्या है?
एक 17 साल के सनकी युवक ने डांस क्लास में चाकू से टीचर और बच्चों पर हमला किया था. इस घटना में 3 बच्चों की मौत हो गई और 9 लोग बुरी तरह से घायल थे.
घटना के बाद पूरे यूके में लोग गुस्सा हो गए. ऐसे में लोगों को शांत करने के लिए यूके की सरकार ने सनकी युवक की पहचान छिपाने का फैसला किया.
ब्रिटेन की मीडिया ने दावा किया है कि परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए रूस ने सोशल मीडिया के जरिए कई गलत जानकारियां वायरल कर दी.
वहीं मसलन युवक का नाम अली है और वो इस्लाम धर्म से ताल्लुक रखता है. वो युवक ईसाई धर्म से सख्त नफरत करता है.
ये चीजें ट्विटर समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैलने लगीं. इन्हें पढ़कर लोगों का गुस्सा बढ़ गया और देखते ही देखते दंगों में तब्दील हो गया.