अगर किसी जॉब के लिए अप्लाई करने पर लगभग 50 साल बाद उसका रिप्लाई मिले तो आप इस घटना को क्या कहेंगे?
ऐसी अजीबोगरीब घटना में एक मोटरसाइकिल स्टंट राइडर के जॉब एप्लीकेशन का जवाब एक महिला को 48 साल के बाद मिला.
इस महिला का नाम Tizi Hodson है जो लिंकनशायर (Britain) की रहने वाली हैं और उन्होंने साल 1976 में बाइक स्टंट राइडर की नौकरी के लिए अप्लाई किया था.
जिसका कोई जवाब नहीं मिला. अचानक अब जाकर उनके पास एक लेटर आया है, जिसमें पोस्ट ऑफिस ने बताया कि उनका आवेदन दराज के पीछे फंसा रह गया था.
रिपोर्ट के अनुसार, टिजी हडसन ने कहा कि लेटर खोला तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. टिजी ने साल 1976 में बाइक स्टंट राइडर की जॉब के लिए आवेदन किया था.
उन्होंने आवेदन के बाद कई महीने तक जवाब का इंतजार किया. फिर इस पर सोचना बंद कर दिया और दूसरी नौकरियों के लिए प्रयास करना जारी रखा.
आखिरकार उन्होंने एक सफल करियर भी बनाया. वह एक एरोबेटिक पायलट और फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर भी बन गईं.
आवेदन किए जाने के बाद से हडसन 50 से ज़्यादा बार घर बदल चुकी हैं. उनका कहना है कि इतने समय बाद इसे वापस पाना मेरे लिए बहुत मायने रखता है.