क्या यूक्रेन की एयरफोर्स रूस के साथ खेल रही गेम? कर दिया ये बड़ा काम
यूक्रेन-रुस युद्ध के बीच से एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में किसी हॉलीवुड फिल्म की तरह पायलट कॉकपिट में iPad से एक क्लिक में मिसाइल दागते नजर आ रहा है.
दरअसल, इस वीडियो में यूक्रेन के लड़ाकू विमान हैं. चंद सेंकड के इस वीडियो का कॉकपिट दिख रहा है.
कॉकपिट में पायलट के ठीक सामने एक iPad लगा है जिसकी मदद से पायलट रूस के रडार तरफ टारगेट कर मिसाइल चलाता है.
यह नई तकनीक अमेरिका से खरीदी गई है. इसमें आईपैड का यूज कर यूक्रेन एजीएम-88 हाई-स्पीड एंटी-रेडिएशन मिसाइलों से रूसी रडार के खिलाफ हमले कर रहा है.
पायलट रूस के रडार और लड़ाके विमानों को इससे निशाना बना रहे हैं.
वायरल वीडियो में यूक्रेन के पायलट के मिसाइल चलाने पर जमीन पर बड़ा धमाका होता है, बताया जा रहा है कि यह रूसी रडार था जिसे तबाह किया गया है.
अमेरिका के रक्षा सचिव ने कहा कि यूक्रेन की वायु सेना को हवा से जमीन पर मार करने वाले हथियारों को संचालित करने के लिए आईपैड दिए गए हैं.
उनका कहना था कि यूक्रेन के पास दमदाद एफ-16 विमान है, इसके अलावा उनके पास बहुत सारे रूसी और सोवियत काल के विमान हैं, जिसके साथ वह इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.