Russia के युद्धपोत को जंग के मैदान में उतरने से पहले Ukraine ने बनाया शिकार

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग थमने का नाम ही नहीं ले रही है

वहीं दूसरी तरफ रसिया और यूक्रेन का युद्ध भी जारी है

अब एक बड़ा दावा करते हुए यूक्रेन ने कहा है कि रूस के एक क्रूज मिसाइल कैरियर को उपयोग में आने से पहले ही बड़ा नुकसान पहुंचाया है

यूक्रेन की सेना के अधिकारियों के अनुसार, यूक्रेन ने एक ऐसे रूसी मिसाइल कैरियर को निशाना बनाया है, जो ब्लैक सी के रूसी बेड़े में अभी शामिल भी नहीं हुआ था

फ्रांस से मिली मिसाइलों का इस्तेमाल करते हुए रूसी कब्जे वाले प्रायद्वीप में जालिव शिपयार्ड को निशाना बनाया गया है

फ्रांस की तरफ से दी गई घातक SCALP मिसाइलों का उपयोग किया गया

रूस ने अपने सबसे आधुनिक युद्धपोतों में से एक इस जंगी जहाज को जालिव में रखा था

यह आधुनिक युद्धपोत 8 कैलिब्रे क्रूज मिसाइलों को ले जाने में सक्षम है

जहाज का नाम नहीं बताया है वहीं आशंका जताई गई है कि क्षतिग्रस्त जहाज संभवतः कार्वेट आस्कोल्ड था