यूक्रेन ने लिया बदला, रूस को हुआ नुकसान, क्यों जेलेंस्की ने लगा दी पूरी ताकत 

यूक्रेन ने रूस से बदला लेते हुए 5 मई को रूसी सेना के ईस्टर्न फ्रंटलाइन से लेकर रूसी शहरों तक ताबड़तोड़ हमला किए. 

हालांकि यूक्रेन ने दावा किया कि ये बड़े हमले उसने अपने चासिव यार शहर को बचाने के लिए किए हैं.

यूक्रेन इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी सेना चासिव यार जीतने के करीब है और आत्मरक्षा के लिए बड़े हमले जरूरी हैं. 

अब अमेरिका और ब्रिटेन ने भी यूक्रेन को रूसी धरती पर बड़े हमलों की इजाजत दी है. साथ ही अमेरिका से यूक्रेन को जब से ATACMS मीसाइल मिली है उसी के बाद से यूक्रेन ने रूस पर हमला किया.

ATACMS मीसाइलें मिलते ही यूक्रेन फोर्स ने ऑपरेशन क्रीमिया लॉन्च कर दिया. तब से यूक्रेन क्रीमिया में लगातार विस्फोट कर रहा है. 

पिछले 6 दिनों से यूक्रेन फोर्स इसी अमेरिकी मिसाइल से रूस के शहर क्रीमिया में तबाही मचा रही है. 

इन दिनों शहरों में 150 घंटों से विनाश की बहुत बड़ी अग्नी भड़की है. यूक्रेन क्रीमिया में  ATACMS मीसाइलों से विस्फोट कर रहा है तो रूस ओडेसा में इस्कंदर मिसाइलों से पलटवार कर रहा है. 

यूक्रेन को जो ATACMS मीसाइलें मिली है उसकी रेंज 300 किलोमीटर है यानी यूक्रेन के हमले की रेंज अब 300 किलोमीटर तक हो गई है. 

हालांकि रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने ये हमला केमिकल वॉरहेड से लैस  ATACMS मीसाइल से किया है. रूस ने ये भी दावा किया कि यूक्रेन का ये हमला नाकाम हो गया.