यूक्रेन का रूस पर बड़ा हमला, समुद्री ड्रोन से ऐसे मचाया तहलका

रूस और यूक्रेन के युद्ध को दो साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन अब तक दोनों दोनों के बीच भीषण जंग चल रही है.

यूक्रेन ने मंगलवार को दावा किया कि उसने हाई-टेक समुद्री ड्रोन का उपयोग करके काला सागर में एक और रूसी युद्धपोत को डुबो दिया है.

यूक्रेनी सैन्य खुफिया एजेंसी ने कहा कि एक विशेष अभियान इकाई ने रात भर में बड़े गश्ती जहाज सर्गेई कोटोव को नष्ट कर दिया.

एजेंसी ने कहा कि हमले में रूसी चालक दल के सात सदस्यों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए, जबकि 52 को बचा लिया गया.

इस जानकारी की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी.

यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन पर लगभग 20% रूसी मिसाइल हमले काला सागर से किए गए हैं और सफल यूक्रेनी हमलों ने रूस की क्षमता को नुकसान पहुंचाया है.

ड्रोन हमलों के सिलसिले में यह नवीनतम हमला है, इन हमलों ने मॉस्को की नौसैनिक क्षमता को पंगु बना दिया है और दो साल से ज्यादा समय से जारी में नौसेना के संचालन को सीमित कर दिया है.

सफल यूक्रेनी ड्रोन और मिसाइल हमलों ने सैनिकों और साजोसामान की कमी से जूझ रहे कीव के मनोबल को बड़ा बढ़ावा दिया है.

पिछले महीने यूक्रेन ने दावा किया था कि उसने दो बार ड्रोन का इस्तेमाल करके रूसी युद्धपोतों को डुबो दिया है. 

russia-ukraine war