दुनिया को बचाने के लिए UN अधिकारी की चेतावनी, ‘बस इतने साल बचे हैं!’
संयुक्त राष्ट्र के जलवायु प्रमुख Simon Stiell ने जलवायु परिवर्तन और ग्रीन हाउस गैस के प्रभाव को लेकर दुनिया को बचाने के लिए सख्त चेतावनी दी है.
लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, ‘नई जलवायु योजनाओं के साथ हमारे पास अभी भी ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने का मौका है, लेकिन हमें अब मजबूत योजनाओं की जरूरत है.’
उनके अनुसार, ‘ज्यादा से ज्यादा लोग समाज और राजनीतिक क्षेत्रों में जलवायु को लेकर काम चाहते हैं, क्योंकि वे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी और घरेलू बजट में जलवायु संकट के प्रभावों को महसूस कर रहे हैं.’
उन्होंने बोला, जलवायु संकट ऐसे समय में वैश्विक एजेंडे से नीचे खिसक रहा है, जब विकासशील देशों को Clean Energy के लिए भुगतान करने और चरम मौसम स्थितियों का जवाब देने में मदद करने के तरीके पर आम सहमति की जरूरत थी.
साइमन ने कहा, ‘जलवायु को दरकिनार करना किसी संकट का समाधान नहीं है. यह संकट हर G20 अर्थव्यवस्था को नष्ट कर देगा और पहले से ही यह नुकसान पहुंचाना शुरू कर चुका है.’
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारों, व्यापारिक नेताओं और विकास बैंकों के पास बदतर जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए कार्रवाई करने के लिए सिर्फ दो साल का समय बचा है.
उनका यह बयान यूरोप के जलवायु मॉनिटर द्वारा इस सप्ताह की गई उस घोषणा के बाद आया है कि मार्च रिकॉर्ड स्तर पर सबसे गर्म था और दुनिया भर में ऐतिहासिक गर्मी का लगातार 10वां महीना था.