अमेरिका के समुद्र वैज्ञानिकों ने चिली के तट से करीब डेढ़ हजार किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में बड़ी पर्वत श्रृंखला की खोज की है.
इस पर्वत श्रृंखला का एक हिस्सा 3,109 मीटर ऊंचा है. यह ग्रीक के ओलंपस पर्वत से बड़ा है, जो 2,917 मीटर ऊंचा है.
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (830 मीटर) से यह चार गुना बड़ा है, लेकिन जापान के माउंट फूजी (3,776 मीटर) से छोटा है.
इस पर्वत श्रृंखला की खोज और उसकी मैपिंग, कैलिफोर्निया के श्मिट ओशन इंस्टीट्यूट के नेतृत्व वाली टीम ने की है.
रिपोर्ट के मुताबिक टीम ने R/V Falkor (too) रिसर्च जहाज की मदद से 28 दिन तक लगातार महासागर में रिसर्च की.
उन्होंने जहाज के हल में लगे सोनार सिस्टम की मदद से समुद्री पर्वत को मैप किया. यह समुद्री पर्वत लगभग 70 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है.
समुद्र वैज्ञानिकों का अनुमान है कि दुनियाभर में 1,000 मीटर (3,280 फीट) से ज्यादा ऊंचे कम से कम एक लाख समुद्री पहाड़ हैं. इनमें कई तरह की प्रजातियों का आवास है.
इसके अलावा पर्वत श्रृंखला की खोज करते समय अंडरवाटर रोबोट की मदद से स्कैन किया गया तो टीम को समुद्री जीवों का भरा-पूरा संसार मिला है.