25 साल बाद एशिया में बुजुर्गों की संख्या हो जाएगी दोगुनी, रिपोर्ट में दावा
आने वाले समय में एशिया और प्रशांत क्षेत्र बुढ़ापे की परेशानी का सामना कर सकता है.
संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के एशिया प्रशांत क्षेत्र के निदेशक ने कहा है कि 2050 जनसंख्या में बड़ा बदलाव होगा.
संयुक्त राष्ट्र की संस्था ने बताया है कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में हर चार में से एक व्यक्ति 60 साल से ज्यादा की उम्र वाला होगा.
अनुमान के मुताबिक बुजुर्गों में आधी आबाधी महिलाओं की होगी.
अनुमान यह भी है कि लोगों की आयु बढ़ने के साथ ही प्रजनन दर में भी कमी होने की संभावनाएं हैं.
इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यह एक ऐसी समस्या है जिसका हल किसी के नियंत्रण में नहीं है
पी स्मिथ ने कहा कि वे डेमोग्राफी में बदलाव लगातार होते रहे हैं और यह रातों रात नहीं होते हैं.
स्मिथ ने तैयार रहने की जरूरत बताते हुए कहा है कि समय पर निवेश करने की जरूरत है.