Unique Wedding: अब नहीं रहेगा कोई कुंवारा, जानिए कहां हो रही है एक दिन की शादी
देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों, जाति एवं समुदाय में अलग-अलग रीति रिवाज हैं और मान्यताएं भी होती हैं.
आज भी दुनिया में कई ऐसी परंपराएं हैं, जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी. जहां सिर्फ एक दिन के लिए शादी होती है.
ये परंपरा भारत के पड़ोसी देश चीन के कुछ इलाकों में है. यहां पुरुष सिर्फ 24 घंटे के लिए शादी करता है. यकीन करना मुश्किल है, लेकिन ये सच है...
दरअसल, चीन में गरीबी की कारण कुछ लोग शादी में लड़की को तोहफे और पैसे नहीं दे पाते. इस कारण वह शादी नहीं कर पाते हैं.
ऐसे में वह इस अनोखी शादी को करते हैं. इस शादी को करने के बाद वह सिर्फ शादीशुदा कहलाते हैं.
जानकारी के अनुसार एक दिन की शादी का चलन चीन के हुबेई प्रोविंस के ग्रामीण इलाकों में है.
गरीबी के कारण चीन के कुछ लड़कों की शादी नहीं हो पाती. वह मरने से पहले नाम के लिए शादी करते हैं. इस शादी का चलन बीते 6 साल में बढ़ा है.
एक शख्स ने बताया कि उसके पास कई पेशेवर दुल्हनें हैं, जो महज 40 हजार में शादी कर लेती हैं. ये लड़कियां ज्यादातर बाहर की होती हैं. इन्हें पैसे की जरूरत होती है.
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हुबेई में किसी की मौत के बाद शादीशुदा होने पर ही उसे दफनाए जाने की शर्त है.
एक दिन की शादी के बाद जोड़ा पुश्तैनी कब्रगाह में जाता है. जहां वह पूर्वजों को बताते हैं कि उनकी शादी हो चुकी है.
इससे उस शख्स के दफनाए जाने की जगह पक्की हो जाती है. चीन में केवल दुल्हन ही नहीं गर्लफ्रेंड, ब्वॉयफ्रेंड और मां बाप भी मिलते हैं.