मिल गए इंसानों के अनजान पूर्वज, बड़े सिर वाले इंसानों की नई प्रजाति की हुई खोज
यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई और चाइनीज अकादमी ऑफ साइंसेज के वैज्ञानिकों ने एक नई खोज की है.
वैज्ञानिकों ने उत्तरी चीन में इंसानों की एक प्राचीन प्रजाति की खोज की है. इनका सिर होमोसेपियंस (आधुनिक इंसान) से बड़ा होता था.
वैज्ञानिकों ने इस प्रजाति को 'होमो जूलूएन्सिस' (Homo Juluensis) नाम दिया. होमो जूलूएन्सिस लगभग 3 लाख साल पहले पूर्वी एशिया में रहते थे.
ये छोटे समूहों में जंगली घोड़ों का शिकार करते थे, पत्थरों के औजार बनाते थे और शायद ये जानवरों की खाल से चीजें भी बनाते थे.
यह प्रजाति 50,000 साल पहले विलुप्त हो गई. वैज्ञानिक मानते हैं कि होमो जूलूएन्सिस डेनिसोवन्स (Denisovans) से जुड़े हो सकते हैं.
डेनिसोवन्स के बारे में मुख्य रूप से डीएनए और कुछ हड्डियों के अवशेषों के जरिए जानकारी मिली है. ये साइबेरिया, तिब्बत और लाओस में पाए गए थे.
होमो जूलूएन्सिस और डेनिसोवन्स के दांत और जबड़े मिलते-जुलते हैं लेकिन इस संबंध को साबित करने के लिए और ज्यादा शोध की जरूरत है.
यह खोज बहुत खास है. यह एशिया में इंसानों के विकास की कहानी को समझने में मदद करती है और हमारे पूर्वजों के बारे में कई रहस्यों को सुलझाती है.