उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शादी का अनोखा मामल सामने आया है, जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
कृष्ण भक्ति में लीन राधा शास्त्री की युवती ने कान्हा की मूर्ति से साथ शादी रचाई लिया है.
मंगलवार को कछौना कस्बे के प्रसिद्ध लंगड़ेदास मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर कथा वाचिका ने शादी की रस्में पूरी कीं.
इस दौरान इस युवती के मुंहबोले भाई ने न सिर्फ सारी रस्में अदा कीं, बल्कि लगभग सात लाख रुपये के जेवर व अन्य सामान भी कथा वाचिका को दिया.
आपको बता दें छिबरामऊ निवासी राधा शास्त्री कथा वाचिका हैं. राधा के मुताबिक वह पिछले लगभग सात वर्ष से कथा वाचन कर रही हैं.
इससे नाराज होकर माता-पिता ने परिवार से अलग कर दिया था. इसी वर्ष फरवरी में वह भागवत कथा सुनाने के लिए कछौना कोतवाली क्षेत्र के महेश मढ़िया गांव में आई थीं.
इसी दौरान उन्हाेंने लंगड़ेदास मंदिर में दर्शन किए थे. राधा का कहना है कि तभी निर्णय लिया था कि लड्डू गोपाल के साथ इसी मंदिर में शादी करेंगी.
पंडित महेश महाराज ने राधा शास्त्री और लड्डू गोपाल की शादी कराई. सात फेरे हुए तो मौके पर मौजूद महिलाओं ने भी रस्में पूरी कराईं.
आपको बता दें राधा एक यूट्यूब पर कथा वाचक है. जिसे हजारों की तादाद में फॉलोअर हैं.