घोड़े पर सवार होकर वोट डालने पहुंचा शख्स, यूपी में वोटिंग का अनोखा अंदाज, Video
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण आठ राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है.
बात करें इस चरण में बड़े वाराणसी संसदीय क्षेत्र में भी वोटिंग हो रही है, जहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.
सातवें और आखिरी चरण में केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़, पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह और झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है.
वहीं इस चरण में ओडिशा की शेष 42 विधानसभा सीट के वास्ते चुनाव और हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव भी इसी के साथ हो रहे हैं.
इसमें उत्तर प्रदेश की 13 सीट भी शामिल हैं. कुशीनगर में वोटरों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है.
वहीं कुशीनगर से लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. यहां मतदाता घोड़े पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचा.
जहां उसने मतदान किया. साथ ही मतदाताओं को जागरूक भी किया. जिसका वीडियो सामने आया है. आप भी ये वीडियो देखें
कुशीनगर लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग चल रही है. 11 बजे तक 28.05% मतदान हो गया है. शाम को 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे.