Israel Hamas War के बीच US की परमाणु पनडुब्बी पहुंची मध्य-पूर्व, अब क्या?
इजरायल-हमास युद्ध में अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है
दो देशों के इस जंग में इजरायल को अमेरिका का खुला समर्थन प्राप्त है
वहीं दुनिया के तमाम देश इस पर अपनी निगाह बनाए हुए हैं, क्योंकि इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं यह विश्व युद्ध में न बदल जाए
ऐसे में जंग के बीच अमेरिका की ओहियो क्लास परमाणु पनडुब्बी मध्य पूर्व में पहुंच चुकी है
स्वेज नहर से गुजरते हुए इस परमाणु पनडुब्बी की एक तस्वीर भी प्रकाशित की गई है
किसी भी जंग में पनडुब्बियों की गतिविधियों को दुश्मनों की नजर से बचाकर गोपनीय रखा जाता है
लेकिन अमेरिका के इस ऐलान ने रक्षा विशेषज्ञों को भी हैरान कर दिया है, वहीं माना जा रहा है कि यह किसी खास रणनीति को ध्यान में रखते हुए की गई है
अमेरिकी बलों पर हमले के दौरान यह पनडुब्बी शत्रुओं के खिलाफ निर्णायक भूमिका निभा सकती है
वहीं माना जा रहा है कि हमास के खिलाफ युद्ध अभी और तेज हो सकता है