अमेरिकी विदेश मंत्री ने इस खास मकसद से बजाया गिटार, यूक्रेन-रूस युद्ध में...
रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही दोनों देश बीते दो सालों से युद्ध की आग में झुलस रहे हैं.
इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ट्रेन से यूक्रेन पहुंच गए है.
रूस और यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से ये एंटनी का चौथा कीव दौरा है. लेकिन इस बार वह एक खास संदेश के साथ यूक्रेन में हैं.
उन्हें मंगलवार रात को कीव के एक स्थानीय बार में गिटार बजाते हुए देखा गया.
उनका यूक्रेन के लिए संदेश था कि अमेरिका और बाकी दुनिया सिर्फ यूक्रेन के लिए ही नहीं बल्कि 'फ्री वर्ल्ड' के लिए मोर्चा संभाले हुए है.
कीव के स्थानीय बार में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बैंड 19.99 के साथ स्टेज शेयर किया. इस दौरान उन्होंने नील यंग के 'रॉकिंग इन द फ्री वर्ल्ड' गाने पर परफॉर्म किया.
'रॉकिंग इन द फ्री वर्ल्ड' एक रॉक एंथम हैं जिसे 1989 में बर्लिन की दीवार गिरने से पहले रिलीज किया गया था.
एंटनी ने ये गाना बजाने से पहले कहा कि आपके सैनिक, आपके नागरिक, विशेष रूप से खारकीव में मुश्किल में हैं. लेकिन आपको पता होना चाहिए कि अमेरिका आपके साथ है.
अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन मंगलवार सुबह ट्रेन से यूक्रेन पहुंचे थे. उनका ये कीव दौरा खारकीव में रूस के ताजा हमलों के कुछ दिनों बाद हुआ है.