US अधिकारी को समझ आई भारत की नाराजगी, केजरीवाल पर किया मुंह बंद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिराफ्तारी का अमेरिका, जर्मनी और संयुक्त राष्ट्र के अफसरों ने हाल ही में विरोध किया था.

वहीं भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर ऊंगली उठाने वाले देशों को खरी-खरी सुनाई है

और मंगलवार को कहा है कि इस तरह के किसी भी हस्तक्षेप को ‘‘सख्त जवाब’’ मिलेगा.

इसी के साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ‘‘देशों के बीच एक खास मर्यादा है. हम संप्रभु देश हैं, हमें एक दूसरे के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए,

हमें एक दूसरे की राजनीति के बारे में टीका-टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.’’

इन टिप्पणियों को लेकर अमेरिकी अधिकारी से पाकिस्तानी मूल के रिपोर्टर ने हाल ही में सवाल भी किया कि

भारतीय विपक्ष का तो अमेरिका समर्थन करता लेकिन पाकिस्तान विपक्ष के लिए नहीं बोलता.

जिसके जवाब देते हुए अमेरिकी अधिकारी के चेहरे पर भारत की चेतावनी का डर साफ नजर आ रहा था.

एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पाकिस्तानी मूल के पत्रकार ने पूछा, अमेरिका भारत के विपक्ष के लिए तो आवाज उठाता है लेकिन ऐसा पाकिस्तानी विपक्ष को लेकर देखने नहीं मिलता है.

जबकी पाकिस्तान में कई पॉलिटिकल लीडर जेलों के अंदर है जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं.

उन्होंने जवाब दिया कि कई मौकों पर हमने पाकिस्तान के लिए भी ऐसी ही आवाजें उठाई है.