हाल ही में अमेरिका से चौका देने वाली रिपोर्ट सामने आई है. वहां ऐसी औरतों की तादाद बढ़ती जा रही है, जो खुद ही गर्भपात करने की कोशिशें कर रही हैं.
जी हां, दरअसल अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने जून 2022 ही में एक फैसला सुनाया था. जिसके बाद यह सर्वे करवाया गया है.
अमेरिका की सर्वोच्च अदालत ने जून 2022 में ‘रो वर्सेज वेड’ (Roe v. Wade) मामले में गर्भपात के मुद्दे पर हाई कोर्ट का फैसला पलट दिया था.
इसके बाद एक तरह से अमेरिका में गर्भपात के मामलों में रोक लग चुकी है. लेकिन इस फैसले को लेकर काफी विवाद भी हुआ है.
अब रिपोर्ट में सामने आया है कि अमेरिका की गर्भवती महिलाएं खुद गर्भपात करने की कोशिशें कर रही हैं.
आपको बता दें वहां की महिलाएं ड़ी-बूटी खाकर या शराब का सेवन कर गर्भपात करने की कोशिशें कर रही हैं.
कई महिलाएं अपने पेट में मुक्का मारकर भी गर्भपात की कोशिशें कर चुकी हैं, इसका हवाला भी रिपोर्ट में दिया गया है.
सर्वे में उन महिलाओं को शामिल किया गया था जो फैसले से पहले और बाद में प्रेग्नेंट हुई हैं.
इस फैसले से पहले 2.4 फीसदी महिलाओं ने खुद गर्भपात करने की कोशिश की थी. वहीं, बाद में यह आंकड़ा 3.3 फीसदी तक बढ़ गया.
सर्वे में शामिल महिलाओं ने खुद से गर्भपात कराने के कई कारण बताए जैसे निजता का ज्यादा ख्याल रखना, क्लिनिक में गर्भपात की प्रक्रिया कराने का भारी खर्च और अपना गर्भ खुद से मिटाने को प्राथमिकता जैसे कारण बताए गए.